जैसा की पिछले पोस्ट में पीसीएस से संबन्धित जी०एस० और निबंध व हिन्दी हेतु मेरा अनुभव था उसी परिप्रेक्ष में optionals जो की 800 नंबर के होते है, के बारे में कोई एक-ही strategy नही हो सकती क्यूकि विभिन्न optionals का sylabbus और लोकप्रियता भी आवश्यक निर्धारक है। मेरा स्वयं का अनुभव लोक प्रशासन व समाजशास्त्र तक सीमित है और समाज कार्य के प्रश्न पात्रो का भी अवलोकन किया है। विषय ( OPTIONALS )- पीसीएस में यह अच्छाई है कि सिलैबस सीमित है और प्रश्न प्रायः उसी से आए है और सेक्शन A वा B का विभाजन मेन्स में काफी मदद करता है। जैसे साइमन का decision- मेकिंग है , लोक प्रशासन में LIKERT,Mcgregor नहीं है। बेहतर ये होगा की पिछले 5 वर्षो के प्रश्नो को अछि तरह से लिख के तैयार कर ले और किसी से चेक करा ले। जो लोग आईएएस की तयारी कर रहे है या mains दिया है , उनको ये समस्या होगी की यूपीएससी में अब 200-300 शब्दो के उत्तर लिखने होते है और पीसीएस में 600-700 शब्दो में लिखना है। इसे आप इस तरह से tackle कर सकते है की उसके उत्तर में case studies का , example...
Personal opinions and thoughts, mostly book reviews as everything we want to talk, to know, to express can be deciphered in lines written by someone completely stranger to you.