यू0पी0पी0सी0यस0 द्वारा आयोजित अधीनष्ठ सेवाओ की तैयारी
हेतु दो स्थितिया होती है। पहेली जब आप के आई0ए0यस0 के समस्त मौके समाप्त हो गए हो
तथा दूसरा जब आप साथ-2 तैयारी कर रहे है। 2012 से चूकि उ0प्र0 में भी सी0सैट0 लागू
हो चुका है, इसलिए प्रेलिमस की तैयारी कुछ विशेष अंतर नही है। लेकिन कुछ
अंतर है, जैसे पीसीएस में गणित क ज्यादा प्रश्न,हिन्दी के प्रश्न होते है। लेकिन मूलभूत अंतर यह है कि यूपीएससी अनल्टीकल
तथा बेसिक प्रश्न और उनका उपयोग पूछता है तथा एमसीक्यू प्रश्न होते है। जबकि पीसीएस में factual तथा सिंगल ऑप्शन प्रश्न ज्यादा होते है।
मेरे व्यक्तिगत 2011 के पीसीएस MAINS अनुभव के आधार पर निम्नांकित
संसाधनो का उपयोग लाभकारी होगा। जो कि बहुधा समस्त English/ हिन्दी माध्यम के optional के लिए उपयोगी होगी।
सामान्य अधयायन (प्री+मुख्य परीक्षा) – शिल्पी या अरिहंत
प्रकाशन के प्रीवीयस पेपर
1-upper पीसीएस-
प्रीलिम्स GS 2-
upper पीसीएस mains GS
3-lower
पीसीएस प्रीलिम्स GS 4- lower पीसीएस mains GS
इनके प्रश्नो को subject-wise अलग-2 रजिस्टर में लिख के उनके
सामने उत्तर लिख के याद करे जैसे इतिहास,भूगोल,आर्थिक, यू0पी0 आदि। घटना-चक्र एक अच्छी मैगज़ीन है
और क्वालिटी तथा कवरेज अच्छा है। मेरा मानना है कि परीक्षा के समय जो विशेष
प्रकाशन बजIर में आते है वो पहले के ही मैटर को copy-paste
कर क देते है। भारतीय राजव्यवस्था GS का आधार है तथा 100% प्रश्नो के उत्तर सही हल किए जा सकते है। अगर संभव
हो तो इतिहास और भूगोल के सब्जेक्ट के previous पेपर लेके
उनके सामान्य प्रश्नो को देख ले क्यूकि इतिहास में मेडीवल और AIH के काफी प्रश्न आते है।
मुख्य परीक्षा और अब प्रारंभिक परीक्षा में अंकगणित का बहुत
महत्व हो गया है। मुख्य परीक्षा में तो 75 प्रश्न (100 मार्क) पूरा सेलेकसन decide
कर देते है। इसलिए आवश्यक है कि इस खंड को अछि तरह से practise कर ले और non-maths बैक्ग्राउण्ड के aspirants नियमित रूप से मैथ्स कि practise करे।
हिन्दी- मुख्य परीक्षा में 150 नंबर कि हिन्दी का अध्ययन
जरूरी है क्यूकी फ़ेल होने कि संभावना रहती है और प्रश्न-पत्र कठिन होता है (for English medium aspirants)। हरदेव
बाहरी कि किताब राज-काज में हिन्दी must read है। साथ ही प्रीवीयस पेपर को देख के सॉल्व करे तो मदद मिलेगी। मुख्य
परीक्षा के समय हिन्दी समाचार पत्र पढ़ने से भाषा प्रयोग आसान हो जाता है जो कि
लिखते समय परिलक्षित होता है।
निबंध का प्रश्न पत्र 3 खंडो में विभाजित होता है। जिसमे 3 टॉपिक
प्रति खंड रहते है और हर विषय पर 600-700 शब्दो का निबंध लिखना रहता है, कुल 2 घंटे में 3 निबंध। इस हेतु कोई विशेष पुस्तक कि आवश्यकता नहीं है, कुछ रिपिटेड टोपिक्स और आयोग के प्रिय विषय रहे है उनको पूर्व प्रश्न
पत्रो से देख कर तैयार किया जा सकता है जैसे कि महिला सशक्तिकरण,पंचायती राज, भूमंडलीकरण, आदि।
पिछले 3-4 वर्षो से यूपीपीसीएस का रेकॉर्ड पेपर की quality
व परीक्षा समय से करने में काफी अच्छा रहा है,और कई अन्य राज्यो
के पीसीएस की तुलना में अच्छा है।
जैसा की हर लिखित परीक्षा का नियम है, जितना
लिखेंगे उतना बेहतर उत्तर परीक्षा में प्रस्तुत होगा।
No comments:
Post a Comment