Thursday, 18 May 2023

रेहन पर रग्घू : काशीनाथ सिंह

यह लेख मेरे लिए और इस ब्लॉग के लिए विशेष है क्योंकि यह साठवाँ अंक है। दशक पूर्व शुरू की गई इस यात्रा में कई  बार रुकावटें आई लेकिन कई प्रशंसकों ने पुनः इसे जीवित करने का निवेदन  किया तो उनके प्रोत्साहन से यात्रा अभी तक निरंतर चल रही है। 


आज हम चर्चा करेंगे काशीनाथ सिंह रचित प्रसिद्ध  "रेहन पर रग्घू" जिसका प्रकाशन "राजकमल प्रकाशन" ने सन 2008 में किया है। काशीनाथ सिंह जी आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। आधुनिक हिन्दी साहित्य में उनका विशेष स्थान है । काशी का अस्सी प्रायः आप सभी ने पढ़ी होगी। उनका लेखनी का एक अलग अंदाज है, जिसमे ग्रामीण परिवेश, उस परिवेश में उधेड़ बन में लगा आदमी, पारिवारिक स्थितियों मे दबा, सामाजिक तानों- बानों  में अपने आप को उलझाता - निकालता हुआ व्यक्ति। रेहन का मतलब होता है किसी भी चीज को गिरवी रख देना। 

रेहन पर रग्घू पुस्तक के मुख्य पात्र रघुनाथ सिंह किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। रघुनाथ और शीला  की तीन संताने  हैं, बेटे संजय, धनंजय और बेटी सरला। मिर्जापुर के एक छोटे से गाँव पहाड़पुर कि पृसठभूमि में एक छोटे से परिवार कि महत्वाकांछा की कहानी जिसमे माँ-बाप का पूरा जीवन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बीत जाता है और अंत में उन्हे मिलता है अकेलापन और तिरस्कार। 

इसी के साथ घूमती हैं कई और लघु कहानियाँ जैसे संजय और सोनल की  कहानी, रघुनाथ सिंह के स्कूल की राजनीति, सरला का जीवन दर्शन जो एक माध्यम वर्गीय, पुराने खयालात वाले परिवार से दूर अपना एक स्वतंत्र जीवन जीना चाहती थी । नरेश, छब्बू पहलवान, मैनेजर के पात्र कहीं भी आपको ग्रामीण परिवेश में मिल जाएंगे और यही काशीनाथ सिंह जी की  लेखनी की विशेषता है। अपने आसपास के जीवन का एसा  जीवंत विवरण वो भी सरल शब्दों में उन्हे अलग श्रेणी में रखता है। पुस्तक का एक पहलू गाँव की जातिगत राजनीति जो 90 के दशक में उभर रही थी, जिसमे अलग अलग जातियों में सत्ता संघर्ष की एक शुरुवात हो रही थी देखने को मिलती है। 

केन्द्रीय पात्र रघुनाथ सिंह का इतना अच्छा चित्रांकन हिन्दी साहित्य के वृहत संसार में बहुत काम देखने को मिलता है। एक स्कूल का मास्टर जो अपनी अलग संस्कार, मास्टरवाला जीवन जीत है। कहानी का अंत आप सब को चौंका जाएगा और यही शायद सिंह जी की विशेष कला है। 
जरूर पढ़िएगा। 



Wednesday, 10 May 2023

वह फिर नहीं आई : भगवती चरण वर्मा

 यह लघु उपन्यास भगवती चरण वर्मा द्वारा रचित है जिसका प्रकाशन राजकमल समूह ने किया है। प्रथम बार प्रकाशन 1960।  भगवती चरण वर्मा किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं और आपके द्वारा रचित प्रसिद्ध  चित्रलेखा पर पहले भी मैंने एक लेख लिखा हुआ है। 

इस लघु उपन्यास में पुनः लेखक ने नारी और उसके अंतर्मन को समझने और समझाने का प्रयास किया है। उपन्यास में सिर्फ तीन पात्र  हैं श्यामला , ज्ञानचंद और जीवन दास ।  ज्ञानचंद जो कि  एक धनाढ्य व्यापारी है, को श्यामला से प्रेम हो जाता है। कहानी के मध्य में जब ज्ञानचंद के खातों में जीवनराम गबन कर देता है तो उसे जानकारी होती है की श्यामला जीवन राम की पत्नी है। यह बहुत ही आश्चर्यजनक प्रतीत होता है की ज्ञानचंद श्यामला का शारीरिक उपभोग करता रहा और ये जान कर भी जीवनदास ने कभी प्रतिकार नहीं किया। 

एक सम्पन्न व्यक्ति कैसे सरकारी तंत्र, न्यायतंत्र और अपने रसूख का उपयोग करके तंत्र का उपयोग अपने हिट में कर सकता है ये देखने को मिलता है। 

जीवनराम को जेल भेजने के उपरांत और जीवनराम का यह कथन की यदि उसने उनके पैसों का गबन किया है तो ज्ञानचंद ने भी जीवनराम की पत्नी का अमर्यादित तौर पर उपभोग किया है, ज्ञानचंद को चिंतन करने  पर मजबूर कर देता है। 

"नैतिकता की दृष्टि से मैं अपने को भयावह रूप से गिरा  हुआ पाता  हूँ । लेकिन मैं अपने से ही पुंछ उठता हूँ - यह नैतिकता क्या बला  है?

यह नैतिकता भी तो उतना  ही बडा धोखा और छल  है, जितना हमारा यह सामाजिक संगठन। भावना  को स्वार्थ के साँचे में ढालकर  नैतिकता की रचना की जाती है, और इस नैतिकता के धोखे में दुनिया को ढालकर समर्थ असमर्थों  पर शासन करता है। नैतिकता कानून का दूसरा भाग है। जहां कानून निषेधात्मक है, वहाँ नैतिकता स्वीकारात्मक है। कानून कहता है 'यह काम नहीं करना चाहिए , यह काम करना अपराध है।'नैतिकता कहती है 'यह काम करना चाहिए, यह काम धर्म है।' नैतिकता कानून से ऊंची है। "


"लेकिन शायद झूठ से हम अलग रह ही नहीं सकते। हमारा सामाजिक जीवन भी तो एक तरह यक व्यापार है - आर्थिक न भी सही, भावनात्मक व्यापार, यद्यपि यह अर्थ हमारे अस्तित्व से एसे बुरी तरह चिपक गया है कि हम इससे भावना  को मुक्त रख ही नहीं पाते। इस व्यापार में माल नहीं बेंचा जाता , बल्कि भावना  का क्रय विक्रय होता है । हमारा समस्त जीवन ही लें दें का है, और इसलिए झूठ की इस परंपरा को तोड़ सक्ने की सामर्थ्य मुझमे नहीं है। सामाजिक शिष्टाचार निभाने के लिए मै निकाल पड़ा । और कोई काम भी तो नहीं था मेरे पास।"

उपन्यास बहुत ही सरल, सपाट और साधारण लिखा गया है और इसमे भगवती बाबू की शैली परिलक्षित होती है जिसमे जीवन दर्शन और स्त्री-पुरुष संबंधों का उधेड़बुन देखने को मिलता है। 






Tuesday, 9 May 2023

The Emperor of Scent : Luca Turin's story as told by Chandler Burr

The Emperor of Scent : A true story of Perfume and Obsession

 A terrific piece of literature depicting struggle of a brilliant min, fighting alone amidst intellectul tyranny, a revelation of academic process to understand the most basic of human instinct "Smell".

The Emperor of Scent : A true story of Perfume and Obsession written by Chandler Burr, published by The Random House in 2002, is the story of Luca Turin, a scientist working in the area of smell and odour.

The book is divided into 2 parts namely creation and war; each having 4 chapters. The chapter Mystery starts with exploring the mystery behind Smell and its scientific and financial aspects as Nobel prize for smell and its scientific explanation is still under research without any cogent explanation unlike hearing where a scientific surety has been established on the process governing hearing and sound. Second is the industry of smell which is not limited to perfumes and cosmetics but contributes majorly in food, industrial usage and hospitality industry.

The book manuovers through the initial struggle of Turin to research the subject as it was a topic in which segmented approach of Physics, Chemistry or Biology would not yeild result. The fight between Shapists and Vibrations supporters was causing hindernces in his research and met with stiff opposition from Shapists who held position that smell was due to shapes of molecules of the compounds which contract in olafactory lobe giving a particular smell. How science got lost between turf wars is insightfully explained.

The book is full of scientific terminology and experiments like gas chromatography, electron tunneling, bridging, spectrography, weak shape theory, Enantiomer which are explained lucidly.

Its painful to learn that the politics of paper publications in scientific journals like Nature and their proceess of peer review and referee, which are supposed to be neutral and unbiased. Lesser known is the fact that Turin is first professor of Biophysics at UCL, London. 

He achieved a break through in isotopes which have same shape but different vibrations and helped him explain the different smells even when shapes were same, thereby giving proof of fallacious assumption by Shapists. Dr. Turin gets a major breakthrough to explain and present his theory when he was invited by TIFR, India for a conference. One interesting observation he makes which holds true even today which is not related to the main theme, "while the plane is still careening foward at 150 miles per hour, the Indians leap up to be the first to grab baggage out of the overhead bins, then fight each other through the aisles toward the front."

The concluding chapter raises a pertinent observation, "Most lay people," says Luca Turin,"subscribe devoutly to this lovely little fiction that science is a perfect intellectual market." And indeed, most of us do. We want to believe that science is dispassionate, objective, and omniscient. We want to believe that every idea that merits attention is given it. That the good ideas are kept, bad ones discarded, the industrious rise, the lazy sink, and that hard work and honest data are rewarded. This isnt real. Perhaps unfortunately, perhaps not. Scientists are human. Vested interests beat out new ideas. Egos smother creativity. Personalities clash. Corruption is as common as the survical instinct." 

Once Turin was asked about "what are the greatest scientific discoveries  of the past thousand years." and to surprise of the students, he stated that the scientific endeavour itself, is the greatest discovery.

This is one such book in which there is explicit use of scientific terms, the internal communication, the chemical composition of proteins is vividly reproduced and discussed. The humanity background readers may find difficult or sometimes even lost in mid of chapters but its so engrossing that even if you skip the formula and grab the essence of the plot, it will be a memorable read. The faultlines within branches of science, the politics within the propagators of different theoretical groups is vividly displayed in the book. 

Dr. Luca Turin is a hero. This Ted talk will help you know more, along with recommended watching of BBC documentary Horizon : A Code in the Nose.


BANARAS : A Civilisational City

This is Manickarnika, where death is auspicious,  where life is fruitful, where one grazes the pastures of heaven.  There is no tirtha like ...