Skip to main content

केदारनाथ से महापण्डित की यात्रा।

इस लेख का शीर्षक लेख पूर्ण होने के बाद बदलना पड़ा। लेख पूर्ण होने के उपरांत सहसा लगा कि इस महान विभूति ने जीवन पर्यंत को प्राथमिकता दी है तो शीर्षक भी यात्रा आधारित होना चाहिए। 

आज आपका परिचय हिन्दी साहित्य के उस मूर्धन्य साहित्यकार से कराने जा रहा हूँ जिसका नाम केदारनाथ पांडे था लेकिन प्रसिद्धि हुई राहुल सांकृत्यायन के नाम से। बाद में उन्हें महापंडित की उपाधि से अलंकृत किया गया। इनका जन्म 9 अप्रैल को आज़मगढ़ ज़िले में हुआ। 

सांकृत्यायन को भारत में यात्रा वृतांत विधा के पितामह के रूप में भी जाना जाता है और इन्हें 30 से भी अधिक भाषाओं का ज्ञान था। इनकी १३० से अधिक रचनाओं में प्रसिद्ध में वोल्गा से गंगामेरी तिब्बत यात्रा और मध्य एशिया का इतिहास प्रमुख हैं। 

हाल ही में मैंने मेरी तिब्बत यात्रा का अध्ययन किया। पढ़कर एसा महसूस होता है कि उस काल में जब यात्रा और संचार के साधन इतने सीमित थे तब इस महान योगी ने एसा सूक्ष्म विश्लेषण और गंभीर अध्ययन किया कि आज हमारे ज्ञानकोष में वो रचनाएँ दुर्लभ साहित्यहैं। मेरी तिब्बत यात्रा में जिस दुरूह और दुर्गम मार्ग का उन्होंने लेखन किया है वो वाक़ई में उनकी यात्रा और नयी नयी दुनिया को देखनेउसे समझने और बाक़ी दुनिया को उसे बताने में उनके अटूट समर्पण की कहानी है। 

तिब्बत से उनको इतनी आत्मीयता थी कि अपनी चार तिब्बत यात्राओं में उन्होंने पुरानी पाण्डुलिपियों और दुर्लभ कृतियों का अध्ययन करने के साथ उनका संरक्षण भी किया। उनमें से कुछ पाण्डुलिपियों को वो वापस भारत लाये जो की आक्रांताओं द्वारा पूर्व में लूट कर के जायी गयीं थीं। 

यहाँ तक कि तिब्बती भाषा को सीखने के उपरांत तिब्बत के ऊपर एक पुस्तक भी लिखी है। मेरी तिब्बत यात्रा में आप लिखते हैं, “तिब्बतवालों से मैं कुछ ज़्यादा निश्चिन्त था, क्योंकि मैं जानता था कि वह चार-पाँच सौ बरस पुरानी दुनिया में रह रहे हैं। सिर से हज़ारों मन का बोझ उतरा-सा गया मालूम हुआ। शायद प्राकृतिक सौंदर्य कुछ और पीछे ही से शुरू हो गया था, लेकिन अब तक मेरी आँखें उसके लिये बंद-सी थीं, अब मैं आँख भर के पार्वत्य-सौंदर्य की ओर देखता था।”

तिब्बत यात्रा और बुद्ध दर्शन के अध्ययन का प्रभाव उन पर येसा पड़ा कि उन्होंने बौद्ध धर्म को स्वीकार कर लिया और उसके उपरांत अपना नाम राहुल रखा। भारत सरकार ने साहित्य अकादमी और पद्म भूषण सम्मान से आपको सम्मानित किया।


अगर किसी को यात्रावृतांत की सूक्ष्मता को समझना है तो राहुल सांकृत्यायन से अच्छा साहित्य नहीं मिलेगा। एशिया की संपूर्ण यात्रा के उपरांत, सनातन और बौद्ध धर्मों के गूढ़ अध्ययन करने के पश्चात, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सत्याग्रही के रूप में भाग लेने के उपरांत आपका देहावसान दार्जिलिंग में आज ही के दिन 14 अप्रैल 1963 को हो गया। लेकिन आपकी लेखनी अमरत्त्व प्रदान कर गई।

महापण्डित



Comments

Popular posts from this blog

बाणभट्ट की आत्मकथा - पंo हजारी प्रसाद द्विवेदी

बाणभट्ट की आत्मकथा -पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी “जलौघमग्ना सचराचरा धरा विषाणकोट्याखिलविश्वमूर्तिना | समुदधृता येन वराहरूपिणा स मे स्वयंभूर्भगवान प्रसीदतु ||”       बाणभट्ट की आत्मकथा पढने का सबसे पहली बार विचार मन में तब आया जब कुमुद जी से “गुनाहों का देवता” के विषय में बात हो रही थी | बातो-बातो में जानकारी मिली की उक्त पुस्तक अपने ह्रदय में असंख्य मानवीय संवेदनाओ को समाहित किये हुए है और मूलतः वो बाणभट्ट की आत्मकथा  की पाण्डुलिपि का हिंदी अनुवाद है जो कि अपूर्ण है और जहाँ कही कोई सन्दर्भ उपलब्ध नहीं है वहां पर लेखक ने अन्य उपलब्ध समकालीन साहित्य का सहारा लिया है|      इस लघु आलेख का उद्देश्य पुस्तक या लेखक की अलोचना या मूल्यांकन करना नहीं है| यह एक प्रयास है हिंदी साहित्य की महान विभूतियों और उनके कार्यो को आमजन के बीच में लाने का| वैसे भी जब से अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय बहुल हुए है तब से हिंदी और अन्य लोक भाषा के साहित्यों और जानकारों का अकाल सा पड गया है| एसा नहीं है की युवा पीढ़ी को यह पसंद नहीं है बल्कि मुख्य कारण ये है की उन्हें इस बात का एहसास नहीं की हिंदी साहि

Dugga Elo (Durga arrives _/\_)

Calcutta : Maa Asche                You can be nostalgic about the city anytime. While having tea missing your Lal cha, Sandesh craving at evenings or malai toast at Faltu or Kalakand of Kaka Tea. Come Puja (Pujo to be precise) and you miss that Pujo fever in the air with mind retrieving the memories cherished in the city for years and seems like “aaj hi Calcutta chala jaata hu.” To add the WhatsApp statuses of friends and Insta reels of Pujo Pandals of Chetla Agrani and Shreebhumi extract a piece of heart from you.                Come Pujo and we see Kolkata transforming itself with whole city lit with best of lighting right from Airport to Howrah Bridge with sea of humans in between which means famous Pujo Pandal is in vicinity. The Deshapriya Park Pujo unveiled world’s biggest Thakur (idol in Bangla) in 2015 till 2022 the Pujo has constantly enriched itslef with latest being getting the recognition by UNESCO. 2015 onwards there was hardly any year till I left the city where I miss

Being Mortal : Atul Gawande

      Being Mortal : Atul Gawande  Medicine and What Matters in the End A guide of death and what happens before. There is emergence of literature which is discussing the prior death experiences which was not much talked about previously. Paul Kalanithi's "When breath becomes Air" was recommended to me by an oncologist but haven't followed that genre for long.  I picked up  Being Mortal : Atul Gawande published by Penguin Books  recently and this was my first book of Dr. Gawande's literature who has mostly written on medicine and its interaction with humans. The book talks about the need to talk about detah and how medical profession is failing to keep up with the idea of dignified death and harps upon artficial life elongation instead of focussing on quality of life. The author banks upon his own experiences as a physician based in USA and near experiences of his father who himself was a doctor and develops cancer after 7 decades of healthy life . He states tha